Techno Expert

6/recent/ticker-posts

Computer Graphics (Hindi Version)

 


        आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Computer Graphics के वारे में जानकारी देंगे। अगर आप एक Computer यूजर हैं तो आपने Computer ग्राफ़िक्स के वारे में तो सुना ही होगा लेकिन कुछ लोगों को को इसके वारे ने ज्यादा जानकारी नै है। जिनको इसके वारे में इतना जानकारी नहीं है या बहुत कम जानकारी है तो यह पोस्ट उन सब लोगों के लिए है जो Computer graphics में रूचि रखते हैं।

सबसे पहले हम यह जान ले के Computer graphics होता क्या है।

        असल में Computer graphics एक ऐसी कला है जसिके द्वारा हम कोई भी digital picture , कोई design भी बना सकते हैं। अगर हम किसी picture को या फिर किसी design को अपने हाथ से बनाये तो सोचिये इसमें आपका कितना समय जायेगा। पहले के समय में जब कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इतनी develop नहीं हुई थी तब के समय में लोग prototype बनाने के लिए  हाथ से clay के द्वारा image और design बनाते थे जिसमे उनका काफी समय लग जाता था लेकिन आज कल Computer technology इतनी ज्यादा develop हो गयी है के किसी picture को बनाने के लिए सिर्फ कुछ ही समय लगता है। 

        लेकिन पुराने समय में जब Computer टेक्नोलॉजी इतनी develop नहीं थी तो उस समय अगर हाथ से बनी पिक्चर और डिज़ाइन में अगर कोई change करना है तो उनको वो पिक्चर और डिज़ाइन दुबारा से बनाना पड़ता था और इस तरह उनका काफी समय इसी में खराब चला जाता लेकिन आज के समय में digital इमेज में कभी भी कोई भी change कुछ ही समय में कर सकते हैं।

यह तक आपको काफी हद तक Computer graphics के वारे में समझ आ गया होगा।

अब Computer graphics कितने प्रकार के होतें हैं इसके वारे में इस्को जानने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े।

Computer graphics के प्रकार

  • Raster graphics
  • Vector graphics

 

Raster Graphics  : Raster इमेज को Bitmap Image भी कहा जाता है।  इसमें काफी सारे Rectangular Pixel होते हैं जो के एक grid formation से होकर एक इमेज बनती हैं जो के एक digital Image होती है। Raster graphics की files की resolution DPI या PPI में होती है।  DPI का मतलब है Dots per inch और PPI का मतलब है Points per inch ।

 Raster इमेज जितनी बड़ी होगी यह उतनी ही ज्यादा MB की pic होगी। हम जो डिजिटल Image देखते हैं वो ज़्यदातर Raster Image ही होती हैं जो के JPG , PNG , GIF में होती है।  इस तरह की Image की सबसे बड़ी कमी यही है के अगर हम इस Image को zoom करने लगे तो यह blur होना शुरू हो जाती है।

 

अब बात करते हैं Vector graphics की :

        इस तरह की Image Mathematically formula based होती हैं।  इसी Mathematically formula के मदद से किसी design या Image को बनाया जाता है।  इसमें Raster graphics की तरह pixel नहीं होते।  इसमें Path होतें हैं जो के Points , lines और curve की मदद से बने होतें हैं।

        इसमें ख़ास बात यह होती है के इस इमेज को जितना मर्जी zoom कर लें यह कभी blur नहीं होती। इस तरह की इमेज files AI , EPS , SVG में होती हैं।

 

        उम्मीद है के आपको कंप्यूटर ग्राफ़िक्स के वारे में काफी हद तक समझ आ गया होगा।  आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा , अगर आप और भी इस तरह की टेक्नोलॉजी से related कोई जानकारी लेना चाहते हे या फिर आप अपने किसी पसंदीदा टॉपिक के वारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में आपके पसंदीदा टॉपिक का नाम mention कीजिये।  हम आपके टॉपिक को जल्द ही अपलोड करेंगे।जल्द ही हम आपके लिए और भी ऐसे Technology Topic लेकर आने वाले हैं।  हमारे ब्लॉग पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद।


 

Post a Comment

0 Comments