अगर आप ऑनलाइन earning करना चाहते हैं तो आज कल फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर लोग videos देखने और मनोरंजन के साथ साथ कई लोगो ने इसको earning का साधन भी बना लिया है, आज के दौर में पहले के मुकाबले काफी लोग online एअर्निंग मेम रूचि रखते हैं इसका सबसे अच्छा फायदा यही होता है के हमे किसी job की तरह रोज कही जाना नहीं पड़ता और न ही अपने boss के निचे काम करना पड़ता है क्यों के इसमें अपने boss आप खुद ही हैं
Instagram से पैसे कैसे कमाए
| क्या आपने कभी सोचा है कि घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या होती है? घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Audience” की सबसे ज्यादा जरूरत होती है | जॉब हो जा बिज़नेस किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगो की या फिर यह कहे के एक टीम की ज़रूरत पड़ती ह|इंस्टाग्राम में आपके followers ही आपकी टीम होती है |
अगर आपके पास बड़ी संख्या में followers है तो आप घर बैठे लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे पास तो followers नहीं है और हम बात कर रहे हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
सबसे पहले अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो पहले आपको अपने followers बनाने पड़ेगे, अपने फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये इसके लिए हम जल्द ही एक टॉपिक लेकर आ रहे हैं लेकिन इस से पहले आप यह भी समझे के सिर्फ followers का होना ही काफी नहीं ह , followers मिल जाने के बाद insta से पैसे कैसे कमाए इसके वारे में भी आप को अच्छे से जानकारी होनी चाहिए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
1.Change your Personal account to Professional Account
2.इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कमाए
3.Reels Bonus से पैसे कमाए
4. Affiliate Marketing / Influencer Marketing से पैसे कमाए
5. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
6. Product Sell करके Instagram से पैसा कमाए
7. आभासी उत्पाद बेचकर पैसे कमाए
8.Social Media Service के माध्यम से पैसे कमाए
9. Ads चलाकर पैसे कमाए
10. Website या Blog को Promote करके
अगर आप INSTAGRAM से पैसे कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में थोडा बहुत Changes करने होंगे ,
Insta से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ हमारे बताये कुछ step follow करने पड़ेगे
सबसे पहले अपने Professional account को professional account में बदलना होगा
Account को Professional Account में बदलेंगे, तो आपको वहां पर आपको दो आप्शन देखेने को मिलेगा, जो इस प्रकार होता हैं |
अब इन दोनों आप्शन में से आपको Creator वाले आप्शन को चुनना होगा , Business वाला आप्शन उनके लिए हैं जो इन्स्ताग्राम के जरिये कोई Business करना चाहते हैं |Normal Instagram Account को Professional Account में Switch करना होगा,
एक पैसा कमाने वाला वाला इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का दुसरा कदम हैं , इंस्टाग्राम पर रील्स विडियो बनाना , वैसे तो दोस्तों हम आपको आगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके के बारे में बताएँगे |
जिसमे आपको Reels Video बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी , लेकिन उन तरीकों में आपकी कमाई भी बहुत कम होगी ,
इसलिए अगर आप Instagram के जरिये ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए बहुत जरुरी हैं की आप Reels Video को बनाकर अपने Account पर Upload करें |
आप किसी भी Niches में अपना Reels Video को बना सकते हैं , लेकिन मैं आपको Highly Recommend करूँगा की आप उसी Niches पर अपना Reels Video को बनाइये |
जिसमे आपका टैलेंट हो , उदहारण के लिए अगर आपके अन्दर लोगो को हंसाने का टैलेंट हैं , तो आप Comedy Reels Video को बना सकते हैं |
उसी तरह अगर आपके अन्दर Dance करने की कला हैं , तो आप Dance Video का Reels बना सकते हैं , आप अपने टैलेंट के अनुसार अगर आप Reels Video को बनायेंगे |
तो इससे आप लोगो के नजर में जल्दी से जल्दी आ जायेंगे , और आप कम समय में ही अपनी एक अच्छी ऑडियंस बना लेंगे और आप तो जानते ही हैं की जहाँ ऑडियंस हैं वहीँ पैसा हैं ,
1.Reels Bonus से पैसे कमाए
Instagram ने अभी हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है जिसमें आप आसानी से पैसा कमा सकते है। इस नए फीचर का नाम है Instagram Reels Bonus. बता दूं की Reels के जरिए आपको यहां से पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर डेली Reels डालना होगा।
आप चाहें तो Posts भी डाल सकते हैं। इससे आपके Instagram पर काफी फॉलोवर्स हो जायेंगे और इससे आप काफी पैसे कमा सकते है। ऐसा नहीं है की हर एक को इस रील बोनस से पैसे कमाने का मौका मिलता है।
यह केवल कुछ ही के Account में Enable होता है। इसके Enable हो जाने के बाद आपके Reels में Instagram के नियम अनुसार Ads भी चलाई जायेगी। उसके बाद आपको पैसे दिए जायेंगे, Views के हिसाब से।
जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपको ऐसी रील्स विडियो को बनाना होगा , जिसे लोगो के द्वारा अधिक बार देखा या पसंद किया जाएँ ,
अगर आप ऐसा रील्स विडियो को बना लेते हैं , तो Instagram आपको Reels Play Bonus देना शुरू कर देगा ,
अब अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस को लेने के लिए कौन कौन सी बातें हैं , जिसे हमें फॉलो करना होगा , और आखिर हमें Reel Play Bonus मिला हैं या नहीं इसे चेक किस तरह से करेंगे
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का ऑफिसियल और सबसे आसान तरीका reels bonus हैं , इंस्टाग्राम ने यह बोनस पिछले साल ( 2022 ) के अक्तूबर महीने में लंच किया था |इस रील्स बोनस के जरिये भी लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहें हैं , इस बोनस के तहद Instagram उन Reels Creators को हर महीने कुछ Bonus देता हैं |
जिनके Reels को लोगो के द्वारा अधिक बार देखा और पसंद किया जाता हैं , यह Reels Bonus $50 से लेकर $5000 तक होता हैं ,
ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपके Account पर Million Plus Followers होने चाहिए, इसके लिए बस आपको सिर्फ small eligibilities को पूरा करना होता ह , Instagram ने Reels Play Bonus के Eligibility Criteria के बारे में बताते हुए Followers का कहीं जिक्र ही नहीं किया हैं |
अगर आपके अकाउंट पर 1K Followers हैं , तब भी आप Reels Bonus को ले सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको खुद का Reels बनाना होगा , रील्स को copyright से बचाने क लिए आपको किसी और की रील्स को अपलोड करने से बचना होगा नहीं तो आपके अकाउंट पर इंस्टाग्राम की तरफ से कोई भी objection लग सकता है, दुसरे लोगो का Reels Copy कर उसे अपने अकाउंट पर डालते हैं , तो आपको कभी भी प्ले बोनस नहीं मिलेगा |
तो अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप Reels विडियो को बना सकते हैं , जिससे आपको Instagram Reels Play Bonus के रूप में पैसे देगा , जिसे आप अपने Bank Account में भी बड़ी ही आसानी से माँगा सकते हैं |
देखिये दोस्त अगर आप इंस्टाग्राम से महीने के ₹60,000 से ₹80,000 के बीच कमाई करना चाहते हैं , तो आपको अपने personal अकाउंट को professional अकाउंट में transfer करने के बाद आपको 10k फोल्लोवेर्स करने होंगे |
अगर आपके अकाउंट पर अभी इतना Followers नहीं हैं , इसके लिए हम जल्द ही PART 2 में आपको इसके वारे में जानकारी देंगे के कैसे आप अपने अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं
वैसे दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की जिन लोगो के INSTAGRAM पर कम फॉलोअर्स हैं , वो पैसे नहीं कमा सकते हैं ,
हम इस पोस्ट में ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं , जिससे वो लोग भी पैसे कमा पाएंगे , जिनके अकाउंट पर काफी कम फॉलोअर्स हैं , बस फर्क इतना होगा की वो बहुत कम पैसे कमाएंगे |
जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपको ऐसी रील्स विडियो को बनाना होगा , जिसे लोगो के द्वारा अधिक बार देखा या पसंद किया जाएँ ,
अगर आप ऐसा रील्स विडियो को बना लेते हैं , तो Instagram आपको Reels Play Bonus देना शुरू कर देगा ,
अब अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस को लेने के लिए कौन कौन सी बातें हैं , जिसे हमें फॉलो करना होगा , और आखिर हमें Reel Play Bonus मिला हैं या नहीं इसे चेक किस तरह से करेंगे
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का ऑफिसियल और सबसे आसान तरीका reels bonus हैं , इंस्टाग्राम ने यह बोनस पिछले साल ( 2022 ) के अक्तूबर महीने में लंच किया था |इस रील्स बोनस के जरिये भी लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहें हैं , इस बोनस के तहद Instagram उन Reels Creators को हर महीने कुछ Bonus देता हैं |
जिनके Reels को लोगो के द्वारा अधिक बार देखा और पसंद किया जाता हैं , यह Reels Bonus $50 से लेकर $5000 तक होता हैं ,
ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की Reels Play Bonus लेने के लिए आपके Account पर Million Plus Followers होने चाहिए, इसके लिए बस आपको सिर्फ small eligibilities को पूरा करना होता ह , Instagram ने Reels Play Bonus के Eligibility Criteria के बारे में बताते हुए Followers का कहीं जिक्र ही नहीं किया हैं |
अगर आपके अकाउंट पर 1K Followers हैं , तब भी आप Reels Bonus को ले सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको खुद का Reels बनाना होगा , रील्स को copyright से बचाने क लिए आपको किसी और की रील्स को अपलोड करने से बचना होगा नहीं तो आपके अकाउंट पर इंस्टाग्राम की तरफ से कोई भी objection लग सकता है, दुसरे लोगो का Reels Copy कर उसे अपने अकाउंट पर डालते हैं , तो आपको कभी भी प्ले बोनस नहीं मिलेगा |
तो अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप Reels विडियो को बना सकते हैं , जिससे आपको Instagram Reels Play Bonus के रूप में पैसे देगा , जिसे आप अपने Bank Account में भी बड़ी ही आसानी से माँगा सकते हैं |
देखिये दोस्त अगर आप इंस्टाग्राम से महीने के ₹60,000 से ₹80,000 के बीच कमाई करना चाहते हैं , तो आपको अपने personal अकाउंट को professional अकाउंट में transfer करने के बाद आपको 10k फोल्लोवेर्स करने होंगे |
अगर आपके अकाउंट पर अभी इतना Followers नहीं हैं , इसके लिए हम जल्द ही PART 2 में आपको इसके वारे में जानकारी देंगे के कैसे आप अपने अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं
वैसे दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , की जिन लोगो के INSTAGRAM पर कम फॉलोअर्स हैं , वो पैसे नहीं कमा सकते हैं ,
हम इस पोस्ट में ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं , जिससे वो लोग भी पैसे कमा पाएंगे , जिनके अकाउंट पर काफी कम फॉलोअर्स हैं , बस फर्क इतना होगा की वो बहुत कम पैसे कमाएंगे |
2. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
आपको किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको वीडियो editing , image editing , यह फिर infographic की जानकारी होनी चाहिए जिसके माध्यम से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को या ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट के अंदर आपको बहुत सारे आपको ऐसे ब्रांड मिल जाते हैं
कई ब्रांड ऐसे ही लोगो को या फिर यह कहे के profiles को ढूंढ़ती हैं जो जो बेहतर तरीके से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके लेकिन इसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम का Specific Account होना चाहिए और आप जिस भी ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं, लेकिन एक condition यह भी होता है के आपको उस टॉपिक पर लगातार काम करना पड़ता है
ऐसे में आपको Brand Sponsorship करने का मौका देती है और उसकी मदद से आप उस ब्रांड के प्रोडक्ट को बेचते है, जिसके बदले में आप पैसे कमाते हैं।
3. Affiliate Marketing / Influencer Marketing से पैसे कमाए
affiliate marketing से भी लोग आज कल काफी पैसा कमा रहे हैं , वर्तमान में एफिलिएट मार्केटिंग सबसे ज्यादा चर्चित और प्रसिद्ध है क्योंकि हर कोई एफिलिएट मार्केटिंग करने के बारे में सोच रहा है तो आप भी इसकी मदद से लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Affiliate Marketing इतनी प्रसिदध क्यों हो रही है
affiliate marketing में आपको बस किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता ह और जब भी कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी उसका कमिशन आपको देती ह |क्योंकि इसके अंदर आपको ना कोई भी प्रोडक्ट बनाना पड़ता है और न किसी भी प्रोडक्ट को कहीं पर भी डिलीवर करना होता है. आपको सिर्फ उस (प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है और मार्केटिंग के माध्यम से आप जितना इस प्रोडक्ट को बेचते हैं, उतना ही आपको कमीशन मिलता है।
ऐसे कई कम्पनीज ह जो एफिलिएट मार्केटिंग सर्विस provide करती ह |किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको सबसे पहले उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जैसे कि अगर आप Amazon या Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है
इसमें एक सबसे ख़ास बात यह ह के आपको affiliate marketing के लिए कोई भी charge या पैसा नहीं देना पड़ता | जो आप पूरी तरह से फ्री में कर सकते हैं उसके बाद आपको इनकी तरफ से एफिलिएट लिंक मिलता है जो कि सभी पोडक्ट का होता है और उसके बाद आप उन प्रोडक्ट के लिंक को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई उस एफिलिएट लिंक के माध्यम से इस प्रोडक्ट को खरीदना है तो उसके बाद आपको उसका कमीशन आपके बैंक अकाउंट के अंदर से सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
4. Product Sell करके Instagram Se पैसे कमाए
अगर आपके पास अच्छे प्रोडक्ट्स हैं यह फिर आपका एक अच्छा बिज़नेस है चाहे वो छोटा हो या बड़ा आप अपना प्रोडक्ट बड़ी आसानी से sell कर सकते हैं | आज के समय में जितनी भी ब्रांड है और जितने भी प्रोडक्ट मार्केट के अंदर उपलब्ध है उन सभी के लिए इंस्टाग्राम एक सबसे बड़ा Sales Tool बन चुका है क्योंकि इंस्टाग्राम की मदद से ही हर कोई अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करता है।
आप अपने प्रोडक्ट का ऐड लगाने के लिए आप इस से सबंधित videos बना कर भी प्रमोट कर सकते हैं | यहां पर बात आती है कि आप अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे बेच सकते हैं. इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Link को इंस्टाग्राम के अंदर लोगों के साथ शेयर करना होता है और इसके अलावा आम इंस्टाग्राम पर ऐड चलाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
5. आभासी उत्पाद बेचकर पैसे कमाए
Instagram के अंदर अगर आप अपनी किसी भी फिजिकल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं तो साथ ही साथ आप डिजिटल प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं और उस के माध्यम से अच्छे पैसे भी कमा सकते है।
आप इस तरह की सर्विस में किसी EBOOK को भी sell कर सकते हैं | अगर हम डिजिटल प्रोडक्ट की बात करें तो उसके अंदर कोई भी डिजिटल सर्विस हो सकती है जैसे की फोटो को बेचना और अपनी E-book को बेचना इस तरह की अलग-अलग डिजिटल सर्विस होती है, जिसको आप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं।
Virtual Product को बेचने के लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना या लैंडिंग पेज का होना जरूरी होता है क्योंकि उसके बिना आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब भी कोई इंस्टाग्राम के अंदर आपके प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करता है तो वहां से Redirect करता है, लैंडिंग पेज या वेबसाइट पर जिसके माध्यम से आपको डन्ट को देखता है और खरीदता है।
6. Social Media Service के माध्यम से पैसे कमाए
आप किसी भी brand को अलग अलग social sites पर प्रमोट करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं |हम सभी को पता है कि इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और सभी कंपनिया अपने एक ही प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम के माध्यम से लाखों बार बेच चुकी है तो इसके अंदर बहुत अधिक संभावना है कि आप अपने खुद के या किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को
और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए टारगेटेड ऑडियंस को ढूंढ़ती है और जब उनको अपनी टारगेटेड ऑडियस मिल जाती है तो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है लेकिन बहुत सी कंपनियां ऐसी होती है जिनके पास उनकी टारगेट ऑडियस नहीं होती है और उनके पास इंस्टाग्राम की सही स्ट्रेटजी नहीं होती है,
अगर आप भी सोशल मीडिया की जानकारी रखते हैं और किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को उनकी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं तो आप अच्छे रुपए भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको social sites की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
7. Ads चलाकर पैसे कमाए
आप किसी भी प्रोडक्ट को किसी ऐड के द्वारा भी प्रमोट कर सकते हैं | यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इंस्टाग्राम के अंदर Ads को जरूर देखा होगा। जिनके अंदर कंपनी अपने प्रोडक्ट को Instagram Ad के माध्यम से प्रमोट करती है। इंस्टाग्राम ऐड के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं और जितना ज्यादा आप का प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचता है, उतना ही ज्यादा आप कैसे भी कमाते हैं।
. Website या Blog को Promote करके
अगर इंस्टाग्राम पर आपके followers अच्छे हैं तो आप किसी ब्रांड की वेबसाइट या फिर किसी प्रोडक्ट को भी प्रमोट कर सकते हैं यह फिर उस प्रोडक्ट की कोई भी वीडियो बना कर भी अपलोड कर सकते हैं .
यदि आपका अपना कोई ब्लॉग या अपनी कोई वेबसाइट है तो उसको आप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि अगर आप अपनी कोई ऐसी वेबसाइट बनाते हैं, जिसके अंदर आप अपना कोई भी ऑनलाइन कोर्स या कोई भी सर्विस या कोई भी प्रोडक्ट बेचते हैं
तो उसको आप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और इसके अलावा अगर आपका कोई खुद का ब्लग होता है तो उसको भी आप प्रमोट कर सकते हैं |
उम्मीद है के आपको हमारा आज का टॉपिक भी पसंद आया होगा हम जल्द ही इसका PART 2 अपलोड करेंगे जिसमे के हम आपको इंस्टाग्राम पे organic तरीके से अपने followers कैसे बढ़ाये इसके वारे में जानकारी देंगे |हमारे ब्लॉग पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद
0 Comments