1.फ्रीलान्स करके हर दिन फेसबुक पर कमाए
फ्रीलांसिंग के लिए फेसबुक पर Groups आजकल आसानी से मिल जाते हैं। यदि आप भी किसी कौशल में माहिर हैं तो फेसबुक पर लोगों को अपनी सर्विस फ्रीलांसिंग के रूप में देख सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने ग्राहक ढूंढ़ने होंगे। आप जिस कौशल में माहिर हैं उस संबंधित ग्रुप में आप अपनी सर्विस के बारे में पोस्ट कर सकते हैं जिसके बाद कस्टमर कमेंट या चैटिंग के माध्यम से बात कर सकते हैं और डील कर सकते हैं।
आप अगर सोच रहे हैं कि आपको तो किसी Skill की जानकारी ही नहीं,
तो आपको इस बात की चिंता करने की भी जरूरत नहीं। आखिर YouTube कब काम आएगा! आप यूट्यूब पर 2-3 महीने लगाकर अपने मनपसंद Skill को सीख सकते हैं और उसके बाद Freelancing के मैदान में उतर सकते हैं।
free lancing से आपको काफी सारे फायदे देखने को मिलेंगे जैसे के
- कहीं भी और कभी भी अपने कार्य को कर सकते हैं।
- आप खुद अपने बॉस होते हैं।
- कार्य पूरा होते ही पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
2.URL Shortener के जरिये Facebook द्वारा पैसा कमाए
आज कल कई लोग URL Shortener के जरिये Facebook द्वारा पैसा कमा रहे हैं लेकिन आप में से का लोगो को इस सर्विस के वारे में नहीं पता होगा तो चलिए आज आपको इसी सर्विस केवारे में जरा विस्तार से बताते हैं | फेसबुक से पैसे कमाने में अगर आप ज़्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते तो आप यह तरीका अपना सकते हैं।
फेसबुक पर कई ऐसे ग्रुप होते हैं जहां पर प्रीमियम कंटेंट डाला जाता है और यूज़र्स को दूसरी वेबसाइट पर लाया जाता है। आप भी इस तरह के ग्रुप को बना सकते हैं और उसमें डाले जाने वाले Links से लाभ उठाकर कमाई कर सकते हैं।
असल में आपको इसमें करना यह होता है कि जो लंबे से URLs होते हैं उन्हें URL Shortener की मदद से छोटा कर दिया जाता है। कोई यूज़र जब इस लिंक पर क्लिक करता है तो वेबसाइट के लोड होने से पहले कुछ सेकंड तक विज्ञापन दिखाया जाता है इसी add से आपकी अच्छी खासी कमाई होने वाली है।
फेसबुक पर Earning करने के लिए कुछ प्रसिद्ध URL Shorteners यह हैं|
- Shorte.st
- Linkvertise
- Za.gl
- ShrtFly
- Country के हिसाब से प्रति 1000 Ad Views पर आपकी कमाई 10 डॉलर तक हो सकती है।
- मोबाईल से ही आप URL Shortener के डैशबोर्ड को मैनेज कर सकते हैं।
- कोई भी Facebook से पैसे कमाने के इस तरीके को अपना सकता है।
- बिलकुल Free में URL Shortener वेबसाइट को जॉइन कर सकते हैं।
3.PPD साईट एक कमाई का साधन
सबसे पहले आपको PPD का मतलब समझा देते हैं के यह PPD क्या होता ह , PPD का मतलब होता है ‘Pay Per Download
अगर आपके पास अच्छे खासे मेंबर्स वाला फेसबुक ग्रुप है और उसमें आप Premium कंटेंट पोस्ट करते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही है।facebook पर यह भी कमेका एक बहोत ही अच्छा साधन माना जाता है
जैसे के हमने आपको बताया है के PPD का पूरा मतलब होता है ‘Pay Per Download’. दरअसल यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसमें हम किसी भी प्रकार की फाइल, सॉफ्टवेयर या एप आदि को अपलोड करके स्टोर कर सकते हैं और किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
कोई यूज़र जब आपके लिंक से उस फाइल को डाउनलोड करता है तो फाइल के डाउनलोड होने से पहले उसे विज्ञापन दिखाई देता है जिससे आप पैसे कमाते हैं। जब कोई भी यूजर कभी भी उस फाइल को डाउनलोड करने की कोशिस करेगा तो उसको पहले add देखना ही पड़ेगा इस से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं | बिना विज्ञापन देखे यूज़र फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता।
उन फाइल्स को आप इस PPD वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इससे लोगों को फाइल भी मिल जाएगी और आपके कुछ पैसे भी बन जाएंगे। हमने किताबों का केवल उदाहरण दिया गया है आप किसी भी प्रकार का कंटेंट इसमें अपलोड कर सकते हैं।
FB पर INIDA में कुछ ऐसी websites हैं जो क PPD सर्विस देती हैं इनमे से कुछ पॉपुलर साइट्स हैं जैसे के
- UploadOcean
- Up-load.io
- ShareCash
- AdscendMedia
- DollarUpload
4.Social Traffic प्राप्त करके Facebook के ज़रिये कमाए
अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके आप फेसबुक पर दो आसान तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
इसका मतलब आपके ब्लॉग पर या फिर आपके पेज पर जितना ट्रैफिक आएगा आपको उतना ही फायदा होने वाला ह जैसे के आपके पेज पर जितना ट्रैफिक आएगा और आपके पेज पर जो ऐड दिखाया जायेगा लोग उस ऐड को देखेंगे और उस से आपको काफी earning होती ह,आपको इसके वारे में हम कुछ विस्तार से बताने वाले हैं
आपके पास कोई बड़ा फेसबुक पेज या ग्रुप है तो उसके लिए आप ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। जो लोग लिखने के शौक़ीन हैं उनके लिए फेसबुक से पैसे कमाने का यह एक Fantastic विकल्प है।
जब आपके ब्लॉग पर एक अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू होगया हे तो आप गूगल को Adsense के लिए approval request भेज सकते हैं जिस से के आप अपने ब्लॉग जा पेज को monetize कर सकते हैं
इससे मेंबर्स आपके ब्लॉग पर AdSense के विज्ञापन को देखते हैं और पैसे कमा पाते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप SEO करके गूगल में भी अपनी वेबसाइट को रैंक कर सकते हैं।
आपके ब्लॉग पर आप फेसबुक के ज़रिये काफी ट्रैफिक ला सकते हैं , कुछ इसी प्रकार आप अपने YouTube चैनल के साथ भी कर सकते हैं।
5.PPC नेटवर्क द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
जैसे के हमने आपको पहले PPD के वारे में बताया है बिलकुल इसी तरह PPC के दुआरा भी हम काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं
PPC का मतलब होता है Pay Per Click और इसके नाम से ही ज़ाहिर हो जाता है कि इसमें विज्ञापन के प्रति क्लिक पर आपको पैसे Pay किये जाते हैं।
आपको असल में इसमें भी अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जरूरत होगी क्योंकि PPC नेटवर्क्स केवल ब्लोग्स/ वेबसाइट के लिए ही काम करते हैं।
internet पर कई तरह के वेबसाइट हैं जो के PPC की सर्विस provide करते हैं
PPD की तरह ही काफी वेबसाइट इस PPC सर्विस को प्रोवाइड करती हे जैस के
- Infolinks
- Revcontent
- Media.net
- Bidvertiser
- Google adsense
- ClickAdilla
0 Comments