BIOS
आज के इस समय में कंप्यूटर हर एक field में देखने को मिलता है। इन कंप्यूटर में कई तरह के software मौजूद होतें हैं इसके इलावा आपके मोबाइल में भी कई तरह के सॉफ्टवेयर मौजूद होतें हैं जिनके बिना आपका मोबाइल चल ही नहीं सकता बिलकुल ऐसे ही हमारे कंप्यूटर में भी ऐसे कई तरह के सॉफ्टवेयर होतें हैं लेकिन उनमे से एक सॉफ्टवेयर ऐसा भी है जिसके न होने से आपका Computer on ही नहीं हो सकता। वो सॉफ्टवेयर है BIOS ,
BIOS का full form Basic Input output system , यह हमारे Computer में Primary सॉफ्टवेयर होता है इसको firmware भी कहते हैं। यह BIOS हमारे Computer को शुरू करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
BIOS हमारे Computer के motherboard में जो ROM होती है जो के एक non volatile मेमोरी होती है इसमें pre loaded रहता है इसी के अंदर हमारे Computer के कुछ Basic system driver मौजूद रहते हैं , इसमें सारे instruction और information और अन्य driver भी Motherboard Manufacturer company के द्वारा पहले से install किये जाते हैं। जो driver और software पहले से इंसटाल होतें हैं हम उनको आसानी से change नहीं कर सकते लेकिन उनको update ज़रूर कर सकते हैं।
इसका कण्ट्रोल जिस सेटिंग में दिया होता है उसको BIOS सेटिंग कहतें हैं , जिसमे के यूजर अपने अनुसार इसमें कुछ change भी कर सकता है लेकिन यूजर इसकी default सेटिंग को ही change कर सकता है। लेकिन इसकी default सेटिंग manufacturer कंपनी के द्वारा पहले से ही अच्छेतरीके से सेटिंग किया होता है।
इसके अंदर एक CMOS के नाम की चिप होती है जो के BIOS में टाइम और डेट को मैनेज रखती है। इसका CMOS डाटा हमेशा सुरक्षित रखने की ज़रूरत होती है इसको सुरक्षित रखने क लिए Motherboard में एक छोटी सी cell लगी होती है जिसको CMOS cell कहा जाता है।
इस cell का मुख्य काम कंप्यूटर के power off होने के बाद CMOS सर्किट को पावर देने का काम करता है। इस cell की life 4 से 5 साल तक की होती है इतने साल बाद cell को बदलने की ज़रूरत पड़ती है नहीं तो इसके खराब होने के बाद आपके कंप्यूटर में डेट और time डिफ़ॉल्ट मोड में चले जातें हैं और हमे date और time को वार वार change करना पड़ता है।
BIOS हमारे कंप्यूटर को On करवाने का काम करता है मतलब के यह BIOS हमारे कंप्यूटर के OS से boot करवाता है।
अब हम BIOS के function के वारे में बात करेंगे
- यह BIOS system hardware की information रखता है
- यह BIOS system को एक sequence में सही ढंग से On करवाता है
- यह BIOS system के सभी पार्ट्स को Post के समय चेक करता है
- यह BIOS system किसी भी पार्ट के खराब होने पर हमे बताता है और एक error show करता है
- यह BIOS system ऑपरेटिंग सिस्टम से boot करवाता है
- यह BIOS system Protection को सुनिश्चित करता है
BIOS सेटिंग को open कैसे करें
BIOS सेटिंग को open करने के लिए अलग अलग कंपनी अपने तरीके से अलग अलग function key और special key होती हैं जिसको हमे कंप्यूटर On करते समय Booting के समय ही दबाना पड़ता है जिसको दबाने के बाद BIOS सेटिंग open हो जाती हैं।
किसी भी कंप्यूटर का BIOS सिस्टम ओपन करने से पहले एक वर confirm करले के आपके कंप्यूटर का BIOS सेटिंग कोनसे key से खुले ग।
BIOS को open करने के लिए अपने कंप्यूटर को restart करें , इसके बाद जब आपका कंप्यूटर On हो रहा होगा उसी समय BIOS को ओपन करने वाली function के को दबाएं , अब आपके सामने BIOS display खुल जाएगी और अब आप अपने अनुसार कोई भी सेटिंग में change कर सकते हैं।
उम्मीद है के आपको हमारा आज का टॉपिक पसंद आया होगा , अगर आपको हमारे इस टॉपिक से कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।
हमारे ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यबाद
0 Comments