आज कल जब भी हम कोई न्य लैपटॉप कंप्यूटर या कोई मोबाइल खरीदते हैं तो आपने उस पर कई वर डॉल्बी आटोमस लिखा देखा होगा जिसके वारे में बहोत काम लोग जानते हैं , आज हम आपको इसी डॉल्बी आटोमस के वारे में जरा विस्तार से बताएंगे।
( DOLBY
ATOMS ) डॉल्बी आटोमस क्या होता है ?
यह एक साउंड
टेक्नोलॉजी होती है जिसमे के अलग अलग तरह के Sound Effect सुन ने को मिलते हैं। इसका इस्तेमाल ज्यादातर सिनेमा में किया जाता है
क्यों के सिनेमा में जब भी आप कोई मूवी देख रहे होते हैं तो आपको हर एक चीज़ का आवाज़
बहोत ही अच्छेसे और पूरी तरह clear सुनाई देता है , इस डॉल्बी आटोमस साउंड टेक्नोलॉजी
से आप अपने दाएं बाएं ऊपर निचे से आवाज़ को
पूरी तरह अच्छे से सुन सकते हैं , अगर हम साफ़ साफ़ शब्दों में बताइए तो डॉल्बी
आटोमसके द्वारा आप अपने चारो तरफ से एक अच्छा साउंड फील करेंग। अब तक आपको डॉल्बी आटोमस
के वारे में अच्छे से समाज आज्ञा होगा के यह कोनसी टेक्नोलॉजी है अब हम आगे बात करेंगे
के यह टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है। इस DOLBY आटोमस में हम साउंड को 360 angel से अपने
चारो तरफ सुन सकते हैं
DOLBY आटोमस
का installation सबसे पहले Los Angeels में जून 2012 में DOLBY Theater में हुआ था।
डॉल्बी आटोमस कैसे काम करता है ?
( working system of Dolby atoms )
अभी तक आपने
कई तरह के स्पीकर देखे होंगे जिनमे लेफ्ट और राइट साउंड होता है और साथ ही एक ही
woofer के साथ कई स्पीकर भी होते हैं लेकिन
यह डॉल्बी आटोमस इस सभी से आगे की टेक्नोलॉजी है ,
इस डॉल्बी आटोमस
टेक्नोलॉजी में 64 स्पीकर लगे होते हैं जो के डिवाइस के चारो तरफ लगें होते हैं जिनकी
मदद से हम अपने चारो तरफ से साउंड सुन सकते हैं।
जैसे के जब आप मूवी देख रहें हैं और उस मूवी में कोई फाइट सीन चल रहा ह तब सुमे अगर गोली लेफ्ट साइड से चली है तो आपको आवाज़ भी लेफ्ट स्पीकर से आएगी और अगर उसमे गोली आपके राइट से चली है तो उसमे आवाज़ राइट साइड से आएगी।
अगर
मीवे में बारिश हो रही हे तो आपको आवाज़ दाएं जा बाएं तरफ से नहीं आएगी तब यह आपको ऊपर
से आवाज़ आएगी , मतलब के जिस साइड भी कोई एक्टिविटी होगी आवाज़ उसी तरफ से आएगी तो हुई
न यह एक शानदार साउंड टेक्नोलॉजी जो के अज्ज कल हर एक नई सिस्टम लैपटॉप जा कंप्यूटर
में देखने को मिलेगी
डॉल्बी आटोमस
का उपयोग कहाँ पर होता है ?
डॉल्बी आटोमस का ज़्यदातर उपयोग सिनेमा घरों में किया जाता है क्यों के डॉल्बी आटोमस का अच्छे से आनद लेने के लिए आपका हाल बड़ा होना चाहि। आज कल हमारे मोबाइल और लैपटॉप में भी डॉल्बी एटम टेक्नोलॉजी है लेकिन हम उनका इतना अच्छे से आनद नहीं ले आप्टे जैसे के सिनेमा घरो में होता है।
डॉल्बी आटोमस टेक्नोलॉजी का अच्छे से आनंद लेने
के लिए आपका रूम काफी बड़ा होना चाहिए नहीं तो आपको इस टेक्नोलॉजी का इतना अच्छे से
feel नहीं होगा जो के एक बड़े हाल में होता है।
इस DOLBY ATOMS टेक्नोलॉजी की ख़ास बात एक यह भी है के यह धीमी से धीमी औरज्यादा
से ज्यादा साउंड को भी बड़ी आसानी से capture करता है जिस से के सिनेमा घरों में मूवी
देखने का और भी मजा अत है।
हमे उम्मीद
है के अब आपको इस DOLBY ATOMS टेक्नोलॉजी के वारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी। अगर आप इस DOLBY ATOMS टेक्नोलॉजी के वारे में ज्यादा
जानकारी चाहते हैं तो हमे कमेंट में mention करें और अगर आप किसी और टॉपिक के वारे
में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमे कमेंट में उस टॉपिक का नाम mention करें हम पके
टॉपिक को जल्द ही अपलोड करेंगे। हमारे ब्लॉग
पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद
0 Comments