Techno Expert

6/recent/ticker-posts

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Part 1)

 



फेसबुक से पैसा कैसे कमाए | अर्न मनी फ्रॉम फेसबुक 

आज के समय में आज हर कोई मशहूर सोशल मीडिया एप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है। लगभग आपके सभी दोस्तों के स्मार्टफोन में फेसबुक ऐप देखेने को जरूर मिल जाएगा।
आज भारत में भी फेसबुक का प्रयोग 31.6 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं । लेकिन ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन जिन लोगो को फेसबुक से ऑनलाइन Earning के वारे में अच्छे से जानकारी होती है वो लोग इसका इस्तेमाल ऑनलाइन Earning  के लिए कर रहे है  ऐसे में हम आपको बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल करके आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
  इस आर्टिकल में हम आपके साथ फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कई तरीके शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी आदमी फेसबुक पर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। इसलिए इस जानकारी को अंत तक पढ़िए।
तो चलिए इस टॉपिक में हम आगे बढ़ते हैं 
फेसबुक पर कमाने के लिए क्या जरूरी है?
फेसबुक द्वारा पैसा कमाने के लिए हमें कई चीज़ों की आव्यशकता होगा,जैसे के आप में से कई लोग जॉब करते हैं लेकिन आपको जॉब से पहले इंटरव्यू देनी होती है और अगर आप उस इंटरव्यू में पास होते हैं तो आप उस जॉब के लिए सेलेक्ट होते हे क्यों के आपने जॉब eligibilities को पूरा किया है इसी लिए आपको उस जॉब के लिए रखा जाता है बिलकुल इसी तरह फेसबुक भी है, आपको फेसबुक से पासी कमाने के लिए कुछ eligibilities को पूरा करना होता है इसके बाद आप घर बैठे ऑनलाइन Earning कर सकते हैं 

सबसे पहले हम यह जान लेते है के  फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए;

  • सबसे पहले तो आपको एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी जिससे आप फेसबुक चला सकें। 
  • फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाईल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए। 
  • जल्दी से कमाई करने के लिए आपके Targeted Audience की ज़रूरत पड़ेगी। 
  • अपने Creative माइंड से आपको सोचने की जरूरत होगी ताकि आप अपनी कमाई को बढ़ा सकें।
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी आपके पास होना चाहिए।

आपके पास यह सब चीज़े होना बहोत ज़रूरी होता है 


फेसबुक से पैसा कैसे कमाए 2023 (Facebook Se Paise Kaise Kamaye) – हर दिन 500+ रुपए.


हम आपको सभी कारगर फेसबुक से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी दने जा रहे हैं।
  • फेसबुक पेज से पैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप बनाकर पैसा कमाए
  • विडियो कंटेंट के ज़रिये Facebook पर पैसे कमाए
  • PPD साईट द्वारा FB से पैसा Earn करिए
  • रील्स वीडियो बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए (न्यू तरीका)
  • अकाउंट मैनेज कर फेसबुक पर कमाई करें
  • रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके Facebook से पैसे कमाए
  • AI का सहारा लेकर FB से पैसे कमाए
  • ट्रेंडिंग Memes डालकर Facebook से पैसा कमायें
  • फ्रीलांसिंग से हर दिन Facebook पर इनकम करिए
  • विज्ञापन देकर फेसबुक द्वारा Money कमाए
चलिए अब हम Facebook से पैसा कैसे कमाए के सारे तरीकों को अच्छे से डिटेल्स में समझते हैं। ताकि आप FB का इस्तेमाल करके हर दिन Earning शुरू कर सकें।


1. फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमाए

आज के समय ऑनलाइन EARNING के लिए फेसबुक पेज सबसे अच्छा रास्ता है जिसको के STUDENT और अन्य लोग घर बैठे पैसे EARN कर रहे हैं  /अगर आप भी घर बैठे बैठे कुछ ऑनलाइन एअर्निंग करना चाहते हैं तो FACEBOOK एक बहोत अच्छा जरिया बनसकता है  

आपके पास यदि ऐसा फेसबुक ग्रुप है जिसमें लाइक्स की संख्या लाखों में है तो उस पेज से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं। असल में बड़ी बड़ी Advertising कंपनियां जो होती हैं वह बड़े Pages में ही अपने Products और Services आदि प्रमोट करवाना पसंद करती हैं।

यदि आपके पास अपने पेज को मैनेज करने का समय नहीं है तो आप उसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीकें हैं फेसबुक पेज पैसे से कमाने के।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके;


  • अपने पेज को Rent पर देकर। 
  • अपने फेसबुक पेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं कई लोग जहि सब करने में भी रूचि रखते हैं जैस ेके कोई भी पेज बना कर और उसको मोनेटाइज करके पेज को किसी दूसरे को SALE कर देते हैं इस से भी काफी अच्छी कमाई की जा सकती है ।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर। 
  • Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके। 
  • अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।

OTHER INTERESTING  INFORMATION

फेसबुक पेज से पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प है?Part-time और Creative लोगों के लिए, आप इस को FULL TIME भी कर सकते ह 
हर रोज़ कितना समय देना होगा?न्यूनतम 3-5 घंटे, जितना ज्यादा उतना बेहतर
कितनी Investment करनी होगी?बिलकुल भी नहीं, इसमें कोई भी किसी तरह की  इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती 
कितनी कमाई होगी?1200-4000 हर रोज़ (अनुमानित), कम से कम 500 या फिर इस से भी ज़यादा , इसमें ज़्यादा की कोई लिमिट नहीं है, लोग इसमें एक दिन में 1000  से 2000 रुपए कमा रहे हैं 

2. विडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कमाए

Tik Tok के बैन हो जाने के बाद लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बंद हो चूका था जिससे लोग बोर रहने लग गए थे।

इस बात को ध्यान में रखते हुए Facebook ने  इसके कुछ समय बाद ही लोगों के मनोरंजन के लिए अपने एप में Short Videos का फीचर जारी किया जिसका इस्तेमाल आज बहुत सारे लोग कर रहे हैं।

जिसमे से शार्ट वीडियो में हर एक वीडियो कम से कम 30 sec से 1 min तक अपलोड होता हैं, और इस तरह से आप शार्ट videos डालकर अपना टैलेंट लोगो तक पहंचा सकते हैं और इसके साथ ही आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं 

FB वाच विडियो बनाने का तरीका;

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले एक बढ़िया से वीडियो बनाएं। 
  2. अब एक Editor की मदद से Video को Edit करके आकर्षित बनाएं। 
  3. वीडियो को अब Facebook Reels में अपलोड करदें। 
  4. इस प्रकार से अन्य वीडियोज़ को बनाएं और अपलोड करें।

फेसबुक शार्ट विडियो से पैसा कमाने के तरीके

  • अपने Page को Monetize करके। 
  • अपनी वीडियो पर जितने ज्यादा व्यू आएंगे और जितने ज्यादा लिखे आएंगे आपके एअर्निंग के chances उतने ही ज्यादा होंगे| अपनी वीडियो पर व्यू और लिखे कैसे आएगा इसके लिए हम जल्द ही एक और टॉपिक अपलोड करने वाले हैं 
  • पेज पर Sponsored Content पोस्ट करके। 
  • अपने Products के बारे में लोगों को बताकर और उसे बेचकर। 
  • Affiliate Marketing करके।
  • Influencer Marketing करके।


3. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

जैसे के आपने देखा होआ के आज कल लोग ग्रुप में सिर्फ चैटिंग जा वीडियो कॉल करने पर अपना समय खराब करते रहते हैं लेकिन क्या आपको यह पता ह के इसी फेसबुक ग्रुप से भी पैसे कमाए जा सकते हैं 
फेसबुक में अपने विचारों, भावनाओं और Interests को सांझा करने के लिए Facebook Groups एक बेहतरीन प्लेटफार्म माने जाते हैं क्योंकि इसमें अपने जैसे बहुत सारे लोगों के साथ हम जुड़ सकते हैं। लेकिन इसमें कई लोग घर बैठे बैठे ग्रुप से भी पैसा  कमाते  हैं।   आपने भी किसी ना किसी फेसबुक ग्रुप को जरूर जॉइन कर रखा होगा। फेसबुक ग्रुप में मौज करने के साथ साथ हम इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

अब  इस ग्रुप से पैसे कैसे आते हैं तो इसके वारे में आपको बताते हैं  जैसे ही आप ग्रुप में कोई पोस्ट करें तभी उस पोस्ट के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो जानी चाहिए। तभी आपकी Facebook Group से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

चलिए अब बात करते हैं फेसबुक पर ग्रुप से पैसे कैसे कमाते हैं 

  • फेसबुक ग्रुप में Paid Posts पब्लिश करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं 
  • अपने ग्रुप को रेंट पर देकर। 
  • अपने Blog या YouTube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके।आप अपने पेज से आपके यूट्यूब चैनल पर या फिर अन्य किसी ब्लॉग पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं 
  • अपनी Premium Service अथवा Consultancy देकर।
  • यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी Leads को Generate करके। 
  • यदि Quality Content पोस्ट करते हैं तो Premium Group बनाकर।

4. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

आपने यह देखा होगा के आज कल ऑनलाइन शॉपिंग बहोत ज्यादा POPULAR होती जा रही ह।  आज कल लोग शॉपिंग के लिए कही ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो इसी को देखते हुए फेसबुक ने एक और नया फीचर इसमें ऐड कर दिया ह जैसे के अब amazon की तरह ही आप इस पर भी ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसके साथ ही  यदि आपने कोई व्यवसाय शुरू किया है जिसमें आपको अपने Products बेचने हैं और अपनी बिक्री में वृद्धि करना चाहते हैं तो आप Facebook Marketplace का सहारा ले सकते हैं। आप के पास अच्छे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हे आप सेल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है 

इसमें और भी कई तरिके से अपने मार्किट प्लेस में पैसा कमाया जाता है जैसे के फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और इसमें कुछ अमाउंट के Pay करके अपने प्रोडक्ट की Ad भी करवा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप कहीं पर काम करते हैं तो उनके Products को आप Facebook Marketplace में प्रमोट कर सकते हैं जिसके बाद Customer आपको Messenger के द्वारा मैसेज करता है।

जब चैटिंग के द्वारा आपकी डील फाइनल हो जाती है तो आप प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और अपना प्रॉफिट/मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक की मार्किट प्लेस का कई फायदे भी है जैसे के 

  • आसान प्रक्रिया से अपने Product को बेच सकते हैं। 
  • आपके लोकल एरिया में Automatically आपके Products को Show करता है। 
  • ऑनलाइन बिक्री को आसानी से बढ़ा सकते हैं। 
  • मैसेंजर पर चैट करके लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। 
  • दूसरे प्लेटफार्म की तरह इसमें कमीशन नहीं लिया जाता।

तो चलिए अब फेसबुक से पैसे कमाने के टॉपिक को आगे  बढ़ाते हैं 

5. FB विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कमाए

आप अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस के लिए Facebook पर अब अपनी Ads देकर आप Sales में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इससे आपको 400% तक की Profit हो सकती है जिसे हम ROI भी कहा जाता है।  ROI पर हम जल्द ही एक टॉपिक अपलोड करेंगे जिस से आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं 

पहले के समय में केवल बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन ही देखने को मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।Facebook ने Ads के फीचर को जारी करके हमारा काम आसान कर दिया है जिसमे हम अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस आदि का विज्ञापन कर सकते हैं।

इसमें आपको कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप यूनिक और ओरिजिनल Ads देते हैं तो आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं जिससे निवेश के सारे पैसे आपके पुरे हो जाएंगे।यदि आप अपने Products को नहीं Sell करना चाहते तो आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारे Digital Marketers ऐसा करते हैं।

फेसबुक विज्ञापन चलाने के लाभ

  • अपने Products या Services की Sales को बढ़ा सकते हैं आप जितना अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी अच्छे तरीके से दुसरो को देंगे आपकी सेल में उतना ही ज्यादा फायदा होगा । 
  • किसी भी प्रकार की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। 
  • Worldwide ऑडियंस में Ad कर सकते हैं। 
  • आसानी से बैंक और ऑनलाइन वॉलेट आदि के माध्यम से पैसे Add करके विज्ञापन दे सकते हैं। 
  • अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं। 
  • Facebook Page को भी आप इसमें प्रमोट कर सकते हैं।

6. एफिलिएट इनकम से फेसबुक पर पैसे कमाए

सबसे पहले आपको बता दे के यह affiliate marketing होती क्या ह 

Affiliate Marketing कंपनी के उत्पादों या सेवाओं पर ट्रैफ़िक या बिक्री बढ़ाने के लिए व्यक्तियों या अन्य व्यवसायों (सहयोगियों) को पुरस्कृत करते हैं। यह एक पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यवस्था है जहां दोनों पक्ष पैसा कमा सकते हैं: कंपनी को अधिक ग्राहक या बिक्री मिलती है, और संबद्ध को संदर्भित व्यवसाय के लिए कमीशन प्राप्त होता है।


आपके पास अगर एक प्रॉपर Targeted ऑडियंस है तो आपके लिए Affiliate Marketing फेसबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे से Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। भारत में बहुत सारे Affiliate Programs उपलब्ध हैं जिन्हें आप जॉइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

Affiliate प्रोग्राम के प्रोडक्ट को आप कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल आदि।

जब आपके लिंक द्वारा कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है जो पहले से ही तय किया जाता है। सामान्य तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का 0.1% से 50% तक का हिस्सा होता है।

फेसबुक में जब आप एक यूनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से FB पर कमाने के लिए Best Websites;

  1. Tapfiliate
  2. Affise
  3. Rakuten Marketing
  4. Admitad
  5. Impact Partnership Cloud
  6. ShareASale
  7. Affiliatly


दोस्तों आपको अभी तक फेसबुक से कैसे EARNING होती ह इसके वारे में काफी समाज आ गया होगा लेकिन ऐसे और भी काफी तरीके हे जिस से फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता हे इसके लिए हम अपने इसी टॉपिक के PART 2 में आपको और भी जानकारी देंग। 



























































Post a Comment

0 Comments