आज के इस computer के दौर में हर दूसरा व्यक्ति computer का इस्तेमाल करता है चाहे बिज़नेस की बात करें या फिर जॉब की हर एक जग्य computer का इस्तेमाल होता है। लेकिन computer operate करने वाले हर दूसरे व्यक्ति की एक शिकायत रहती है के उनका computer अब पहले जैसे वर्क नहीं करता यानि के उनका computer पहले के मुकाबले काफी slow हो गया है जिसके कारण उनका समय खराब होता है। कई लोगों का कहना है के जब उन्होंने न्य लैपटॉप जा computer ख़रीदा था तब इसकी स्पीड काफी अच्छी थी लेकिन कुछ समय बाद उनके इसी लैपटॉप की स्पीड slow हो गयी है मतलब slow processing होने लगी है। ऐसा क्यों होता है और इको कैसे ठीक किया जाये आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको इन सवालों के जवाब देंगे।
सबसे पहले आपको यह बता दें के computer slow होने की problem सिर्फ आपकी नहीं है यह हर एक व्यक्ति की प्रॉब्लम है।
सबसे पहले आपको हम आपके laptop या computer के slow होने का कारण बताते हैं।
जब आपका लैपटॉप जा कंप्यूटर हैंग होने लगता है तो आपको इसके कारण का पता लगाना चाहिए।
सबसे पहले आप यह चेक करें के आपका hard disk तो खराब नहीं है या फिर आपके computer में कोई वायरस तो नहीं आ गया है।
अगर आपका hard disk में प्रॉब्लम है तो इसको आप system error से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के control panel में जाना पड़ेगा। control panel को खोलने के बाद आपको administration tools में जाना होगा फिर इसके event viewer पर एंटर करें और फिर windows logs को खोलें और इसके बाद आप system log के सारा चेक करें अगर आपके hard disk में कोई problem होगी तो यह आपको उस प्रॉब्लम को show करेगा ।
अगर तो आपको यह error हर वर आ रहा है और आपका computer हर वर Hang होता है तो आपको hard disk बदलने की ज़रूरत है।
अगर आपकी hard disk बिलकुल सही है लेकिन फिर भी आपका computer हैंग हो रहा है तो इसका मतलब आपके computer में Virus भी हो सकता है। अगर आपका ब्राउज़र चलते चलते बंद हो जाता है जा फिर अपने आप new files क्रिएट हो रही हैं या फिर आपकी पेन ड्राइव में अपने आप नई files बनने लगती हैं तो इसका मतलब आपके computer में वायरस आ चूका है।
कई वार तो वायरस आने पर आपका computer और laptop अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है या फिर अपने आप कोई फाइल ओपन होने लगती है। कभी कभी ब्लैक स्क्रीन आ जाती है। और कभी कभी desktop से सभी icon गायब हो जाते हैं।
Computer और laptop में वायरस आने पर आपका CMD open होने लगता है , और Task Manager तो click करने पर भी open नहीं होता।
अगर यह सारी problems आपके computer और laptop के साथ हो रही हैं तो समज जाइए के आपका computer और laptop में virus घुस गया है इस लिए आपको computer और laptop को स्कैन करने की ज़रूरत है। अगर आप अपने computer और laptop में स्कैन नहीं कर सकते तो आप computer और laptop की hard disk को निकल कर किसी दूसरे कंप्यूटर के साथ attach करके भी स्कैन कर सकते हो। या फिर आप एक अच्छा antivirus डाउनलोड करके भी उस से स्कैन कर सकते हो।
अगर आपके computer और laptop में ऊपर दी गयी प्रॉब्लम में से कोई प्रॉब्लम नहीं है या फिर आपके कंप्यूटर में कोई वायरस नहीं है तो आप निचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं और अपने computer और laptop की स्पीड को बड़ा सकते हैं
- Temporary files को delete कर दें - कई वार ऐसा होता है के आपके computer और laptop पर काम करते समय कुछ temporary files create होती हैं और इनका size बढ़ता ही जाता है। इस तरह की फाइल्स आपके computer और laptop की स्पीड को slow करती हैं इस लिए इन फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए। इसको delete करने क लिए आपको कुछ आसान steps फॉलो करने पड़ेगे जैसे के
सबसे पहले Win + R दबाएं
फिर Run विंडो ओपन होने के बाद उसमे %temp% टाइप करें और एंटर करें
फिर आपके सामने काफी सारी files open हो जाएँगी
फिर select all करके delete कर दें
अगर आपको delete होने के समय कुछ notification आये तो उसको skip कर दें
- Unwanted Startup program को disable करें - कई वार ऐसा भी होता है के आपके computer और laptop स्टार्ट करने पर कुछ program अपने आप start हो जाते हैं चाहे उनको आपने start किया हो जा ना।
ऐसे program को disable कर दें। यह भी आपके computer और laptop की स्पीड को काम कर देगा।
ऐसे program को बंद करने के लिए CTRL + DELET + ALT दबाएं पहर task manager खुलने के बाद आप यह चेक करें के आपने कोनसे प्रोग्राम को नहीं खोला है जा फिर जो प्रोग्राम अपने आप खुले हैं ऐसे program पर right click करें और उनको disable कर दें।
- Visual effects को turn off कर दें - आपको अपने computer और laptop की स्पीड को बेहतर बनाने के लिए आपको visual effects , animations , और अन्य features को disable कर दें।
इसको करने के लिए control panel पर जा कर system पर क्लिक करें इसके बाद आप system protection पर जाएँ इसके बाद ADVANCE फिर Performance पर जाएँ। यहां पर आपको कुछ options दिखाई देंगी इसमें आपने Adjust for the best performance को चुने फिर निचे Apply कर दें। अब आपके visual effects disable हो गए हैं और आपके computer और laptop की स्पीड भी पहले से अच्छी होगी।
- Disk Cleanup करें - जब भी आप computer और laptop पर काम करते हैं तो कुछ junk files बन जाती हैं इसको क्लीन उप करना ज़रूरी होता है नहीं तो आपका computer और laptop slow होता रहेगा।
इसको करने के लिए आपको control panel में जाना पड़ेगा फिर Administration tools में जाकर वहां पर Disk clean up का option चुने। यहां पर आप जिस भी drive को cleanup करना चाहते हैं उस drive को चुने। इसके बाद आपके सामने DRIVE की सभी files खुल जाएँगी इसमें से आप सभी फाइल्स को select कर के delete कर सकते हो या फिर आप अपने अनुसार कुछ files को भी delete कर सकते हो। इसके बाद आपका Disk Cleanup process complete हो जायेगा।
- अगर फिर भी आपका laptop स्लो है तो आप एक वार अपने laptop को रिसेट कर ले या फिर आप अपने laptop में Hard disk की जग्य SSD लगाए और साथ में RAM भी बढ़ा लें। इस से आपका laptop अच्छे से प्रोसेस करेगा और आपके laptop की स्पीड भी काफी बढ़ जाएगी।
उम्मीद है क आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे और भी technology के वारे में जानकारी के लिए हमे कमेंट बॉक्स में अपने पसंदीदा टेक्नोलॉजी topic का नाम mention करें। हम जल्द ही आपका topic अपलोड करेंगे। हमारे Blog पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद।
0 Comments