Techno Expert

6/recent/ticker-posts

Cache Memory ( Hindi Version)


    
    

आज हम अपने इस topic में Cache memory के वारे में बात करेंगे। अगर आप एक कंप्यूटर यूजर हैं तो आपने Cache मेमोरी के वारे में तो सुना ही होगा।  यह सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं बालिके आपके मोबाइल में भी देखने को मिलती है। 

Cache Memory - यह वो Memory होती है जो के आपके कंप्यूटर में सभी Memory में से Fast होती है।  basically cache Memory का काम आपके कंप्यूटर में डाटा फ्लो के समय होने वाली प्रॉब्लम जैसी का कंप्यूटर प्रोसेसिंग का कम होना या अन्य कोई problem जो आपके डाटा फ्लो होने में रूकावट पैदा करे उस रूकावट को कम करने के में सिर्फ cache Memory का हाथ होता है।  इस लिए cache Memory हमारे कंप्यूटर के लिए काफी important होती है। 

        cache Memory अपने कंप्यूटर डाटा के access time को कम करती है और हमारे कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाती है। 

    कंप्यूटर की मेमोरी को 2 भागों में बांटा गया है जिसमे सबसे पहले है Primary Memory और दूसरा है Secondary Memory। 


        सबसे पहले बात करते हैं Primary Memory की - Primary Memory में RAM , ROM , Cache Memory आती हैं जिनको हम Temporary Memory भी कह सकते हैं। 


Secondary Memory - Secondary Memory में HDD , SSD Memory आती हैं।  इनको permanent Memory भी कहा जाता है। 

         लेकिन इस टॉपिक में हम सिर्फ cache Memory की ही बात करेंगे अगर आपने HDD और SSD के वारे में जानकारी लेनी है तो हम पहले से ही एक टॉपिक इस पर अपलोड कर चुकें हैं , उस टॉपिक का लिंक निचे दिया गया है आप direct वहां से HDD और SSD के वारे में जानकारी ले सकते हैं। 

        Cache memory कंप्यूटर में पाए जाने वाली वो मेमोरी होती है जो के बाकि memory में से सबसे फ़ास्ट होती है यह एक बहुत ही छोटी amount में पाए जाने वाली memory होती है। जब आप कंप्यूटर पे काम करते हो उस समय data फ्लो होने में जो रूकावट पैदा होती है यह memory उस रूकावट को दूर करती है और काम करती है और आपके कंप्यूटर की speed को बढ़ाती है और आपका कंप्यूटर Maximum Performance को archive कर पाता है। 

        जैसे के आप सब ने यह तो सुना होगा के cache memory कंप्यूटर में ही  पायी जाती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है cache memory असल में cache memory वहां पर भी  पायी जाती है जहां पर data read होता है और write होता है जैसे के HDD , SSD , और Professional Read Card 

   cache memory भी Ram की तरह ही volatile memory होती है।  मतलब के इसमें जब तक electricity supply होती रहेगी तब तक ही यह डाटा को रख पायेगा जब electricity supply बंद हो जाएगी तब इसका सारा डाटा भी ख़तम हो जायेगा।  असल में cache memory का ज़रूरत सिर्फ data Access time को कम करने में ही पड़ती है जिस से आपका कंप्यूटर अच्छे से काम कर सके। 



 Cache Memory Types 

L1 Cache Memory - इस तरह की Cache Memory कंप्यूटर में बहुत ही कम होती है जो के कुछ ही kb में होती है इसकी स्पीड RAM से 100 गुना ज्यादा फ़ास्ट होती ह। 


L2 Cache Memory - इस तरह की Cache Memory L1 से slow होती है लेकिन L3 से फ़ास्ट होती है , और इसका साइज भी L1 से छोटा होता है। 


L3 Cache Memory - इस तरह की Cache Memory L2 से स्लो होती है लेकिन इसका size सबसे जायदा होता है यह MB में होता है यह सभी कोर के अलग अलग नहीं होता बालिके sharing में होती है मतलब के इसको सभी कोर में शेयर किया होता है 



Cache Memory की विशेषताएं 

  • यह memory बहुत ही फ़ास्ट होती है 
  • यह आपके कंप्यूटर में डाटा का  एक्सेस time कम करती है 
  • यह जिस भी डिवाइस में लगी होती है उस कंप्यूटर की स्पीड अच्छी होती है 
  • यह memory कम amount में होते हुए भी आपके कंप्यूटर में डाटा Access में लगने वाले समय को कम करती है 


        उम्मीद है के आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा।  अगर आ अपने किसी टेक्नोलॉजी टॉपिक के वारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमे कमेंट  बॉक्स में उस टॉपिक  का नाम mention कीजिये हम आपका topic जल्द ही अपलोड करेंगे। 

हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यबाद। 






























Post a Comment

0 Comments