आज के इस इंटरनेट के समय में सबसे आगे Google का नाम ही Top पर जाना जाता है। आप जब भी Chrome Browser ओपन करते हैं तब हमे Browser में काफी सारे गूगल Products देखने को मिलते हैं। लेकिन उन google प्रोडक्ट्स में से हमे सिर्फ 2 जा 3 प्रोडक्ट्स के वारे में ही पता है लेकिन google के सारे प्रोडक्ट्स के वारे में शायद ही किसी को पता हो। हम आज अपनी इस पोस्ट में इसी टॉपिक के वारे में बात करेंगे के google के इतने सारे प्रोडक्ट्स का आखिर काम क्या है।
सबसे पहले नंबर पर है google Map
1 google Map
अगर आप किसी ऐसी जगह पहुँच जाओ जहां का आपको बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं और न ही आपको उस जगह की कोई जानकारी हो तब उस समय गूगल map आपको काफी हेल्प करता है। आप पुरे दुनिया में कही भी जाओ आप गूगल map की मदद से कही भी बिना किसी और की मदद से पहुँच सकते हो।
2 google Translate
इस दुनिया में काफी सारी भाषाएं हैं जिनको हर एक व्यक्ति के समझना मुश्किल है इसी problem को समझते हुए गूगल ने एक प्रोडक्ट लांच किया जिसको गूगल Translate का नाम दिया गया गूगल कम से कम 100 से भी ज्यादा भाषाएं को translate कर सकता है। इस तरह हम इंटरनेट पर कीसी भी तरह की भाषा को बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं।
3 . google Chrome -
जिसके द्वारा हम इंटरनेट को इस्तेमाल करते हैं उसको ब्रोजर कहा जाता है बिलकुल ऐसे ही गूगल ने एक ब्राउज़र लांच किया जिसको गूगल chrome के नाम से जाना जाता है।
google chrome से पहले Microsoft का internet explorer था लेकिन इसका स्पीड थोड़ा काम होने की वजह से गूगल ने अपना एक बरौसेरलॉन्च किया जिसका स्पीड बाकि ब्राउज़र से काफी अच्छा था।
4 . google Search
google Search की मदद से हम पूरी दुनिया की किसी भी इनफार्मेशन को search कर सकते हो।
5 . Chromecast
आप इसके मदद से अपने मोबाइल की वीडियो , फोटो , youtube , को आप अपने TV पर भी देख सकते हो , यह काफी एडवांस टेक्नॉलजी है।
6 You Tube
यह प्रोडक्ट पहले किसी और ने लांच किया था लेकिन उसके बाद इसे गूगल ने खरीद लिया और इसमें काफी कुछ अपडेट भी कर दिया और time to time अपडेट होता रहता है। आज के समय में यह काफी फेमस है क्युके You Tube से लोग वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं। You Tube पर रोज लाखों लोग वीडियो उपलोड करते हैं।
7 Google Play store
Google के इस प्रोडक्ट में aneroid app का खजाना है। अप्प यह से किसी भी तरह का कोई भी app डाउनलोड कर सकते हो और झा पर आपको E books भी मिल जाएँगी। मतलब के नॉलेज के लिए भी यह app काफी फायदेमंद है।
STAY IN TOUCH GOOGLE PRODUCTS
8 Google Allo
यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिस के जरिये आप किसी से बाटकर सकते हैं यह बिलकुल वासे ही काम करता है जैसे के whatsapp और facebook।
9 Google Duo
जैसे के आपने देखा होगा के आज कल whatsapp पर वीडियो कॉल होती है और इसमें ग्रुप कॉल भी ऑप्शन है बिलकुल इसी तरह आप Google Duo के ज़रिये भी किसी को वीडियो काल कर सकते हैं , यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है , इसकी वीडियो क्वालिटी काफी ाची होती है।
10 Google Plus
Google के इस प्रोडक्ट में आप अपना कोई इनफार्मेशन या फिर कोई नॉलेज और कोई आपका अच्छा विचार शेयर कर सकते हो और इसके साथ ही आप दूसरे लोगो का भी कोई विचार या इनफार्मेशन देख सकते हो।
11 GMAIL
यह एक ईमेल सर्विस प्रदान करता है आज कल ज्यादातर ऑफिस में जीमेल का उपयोग होता है यह Google का एक बहोत ही पुराण प्रोडक्ट है और आज कल इसका इस्तेमाल हर जग्य होने की वजह से यह सब को इसका नॉलेज होना काफी ज़रूरी है।
12 Google Adsense
यह ऑनलाइन पेमेंट के लिए use किया जाता है। अगर आपका कोई ब्लॉग या फिर you Tube चैनल है तो आप अपना ब्लो और चैनल को monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
12 Adword
Google के इस प्रोडक्ट के मदद से आप अपने बिज़नेस को प्रोमोट कर सकते हैं। बिज़नेस ग्रो के लिए जे एक काफी अच्छा प्रोडक्ट है।
13 Keep
यह एक नोट्स बनाने जैसे है। Google के इस प्रोडक्ट पर आप किसी भी तरह के नोट्स बना सकते हैं
14 Docs
Google का यह प्रोडक्ट MS office की तरह है इसको आप ऑनलाइन कही भी use कर सकते हैं और इसमें टाइप कर सकते हैं
15 Drive
Google का यह प्रोडक्ट हमारे लिए काफी फायदेमंद इसमें आप अपनी कोई भी फोटो और वीडियो और को भी आपके important documents सेव करके रख सकते हो और इसको आप कहीं भी ऑनलाइन लॉगिन करके डाउनलोड भी कर सकते हो
उम्मीद है के आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा। हमारे ब्लॉग पर visit करने क लिए आपका धनयबाद
0 Comments